भाजपा मथुरा जिला व महानगर अध्यक्ष चुनावः कल को होगा नामांकन, योग्यता और उम्र की नई शर्तें बनी चर्चा का विषय; चुनाव प्रभारी रहेंगे मौजूद
मथुरा।भाजपा मथुरा जिला व महानगर अध्यक्ष पद और प्रदेश परिषद पद के लिए चुनावी प्रक्रिया गुरुवार 9 जनवरी को शुरू होगी। मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया कि पुष्पांजलि स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर बुद्धवार को महानगर अध्यक्ष नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला चुनाव प्रभारी नवाब सिंह नागर व महानगर चुनाव प्रभारी विमल शर्मा ने जनप्रतिनिधि सांसद महापौर जिला पंचायत अध्यक्ष विधायक एमएलसी एवं प्रदेश पदाधिकारी एवं क्षेत्र पदाधिकारी तथा वरिष्ठ जनों से विचार विमर्श किया। वहीं मीडिया प्रभारी ने बताया गुरुवार अपराह्न 11 बजे से 2 बजे जिला चुनाव अधिकारी नवाब सिंह नागर सहचुनाव अधिकारी सतपाल चौधरी महिपाल सिंह एवं महानगर चुनाव अधिकारी विमल शर्मा सह चुनावअधिकारी संजय शर्मा व कुंज बिहारी चतुर्वेदी की देखरेख में होगी।
नामांकन पत्रों की जांच 2बजे से 4 बजे तक की जाएगी,भाजपा की परंपरा के अनुरूप महानगर अध्यक्ष का चुनाव आम सहमति से संपन्न कराने का प्रयास किया जाएगा। वहीं मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया कि महानगर अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार को पार्टी की वैचारिक पृष्ठभूमि से जुड़ा होना अनिवार्य है। इसके अलावा, उम्मीदवार की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और उसे लगातार दो बार सक्रिय सदस्य होना चाहिए। इन सख्त शर्तों ने उम्मीदवार चयन को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज कर दी है। पार्टी के भीतर उम्र सीमा और वैचारिक पृष्ठभूमि की शर्तें चर्चा का केंद्र बन गई हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन शर्तों का उद्देश्य संगठन में युवा और ऊर्जावान नेतृत्व को आगे लाना है। यह कदम पार्टी की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें नए चेहरों को मौका देकर संगठन को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया गया है।