प्रथम पहल फाउंडेशन बनायेगा ब्रज में बड़ा निःशुल्क हॉस्पीटल

 

संस्था को हॉस्पिटल हेतु जमीन देगा निगमः महापौर

 

प्रथम पहल फाउंडेशन के कार्य सराहनीयः उपमन्यु

 

हॉस्पिटल एवं निःशुल्क हेल्थ कैंपों में सहयोग देगा ब्रज प्रेस क्लब

 

मथुरा। प्रथम पहल फाउंडेशन चौरिटेबल ट्रस्ट के प्रथम पहल धर्मार्थ क्लीनिक द्वारा होटल बृजवासी रॉयल में भव्य एवं मनुहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट एवं महापौर डॉ. मुकेश आर्यबंधु द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर संस्था के प्रमुख सीए अमित अग्रवाल ने कहा कि संस्था ने कोरोनाकाल में निःशुल्क हेल्थ कैंपों का आयोजन कर गरीब, असहायों की मदद की। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था ने ब्रज क्षेत्र में एक बड़ा हॉस्पीटल बनवाने का संकल्प लिया है, जिसमें गरीब, असहाय लोगों का निःशुल्क उपचार होगा। अस्पताल हेतु जमीन की कमी है, जमीन मिलते ही कार्य प्रारंभ हो जायेगा। उन्होंने संस्था के कार्यों पर प्रकाश डाला तथा आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर महापौर डॉ मुकेश आर्यबंधु ने कहा कि नगर निगम ट्रस्ट को निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने की पहल करेगा क्योंकि इस संस्था द्वारा एक निःशुल्क बड़ा हॉस्पिटल बनवाया जायेगा, जो ब्रजवासियों के लिए सेवा के क्षेत्र में बड़ा कार्य सिद्ध होगा। मुख्य अतिथि ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने कहा कि प्रथम पहल धर्मार्थ संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय व अतुलनीय हैं। अन्य संस्थाएं भी ऐसे कार्य कर समाज में सेवा करें। उन्होंने कहा कि संस्था अति शीघ्र एक बड़ा निःशुल्क हॉस्पिटल बनवाने जा रही है जिसमें ब्रज प्रेस क्लब सहयोग करेगा।

समारोह में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम तथा लकी ड्रा खोले गए, विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में श्रीजी पीठाधीश्वर मनीष शंकर महाराज, वरिष्ठ पत्रकार एसएस अवस्थी एवं गिरीश कुमार भाजपा की पूर्व महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, भाजपा नेता संजय गोविल, पूर्व सरकारी अधिवक्ता चन्द्रमोहन अग्रवाल, संस्था के अध्यक्ष सीए अमित अग्रवाल, महामंत्री त्रिलोकी नाथ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल कनुआ, उपाध्यक्ष योगेश सर्राफ, प्रवीण गोयल, मनोज सर्राफ, डा. संजीव कुलश्रेष्ठ, डा. सिद्धार्थ कुलश्रेष्ठ, डा. हरीकिशन, डा. सुरेन्द्र शर्मा, अभिषेक टेंटवाले, प्रमोद अग्रवाल, राधाकृष्ण सुतिया, विकास अग्रवाल, जितेन्द्र सुतिया, अनुपम शर्मा, योगेन्द्र मित्तल, चन्द्रपाल निषाद, विजय कुमार बंसल, अमित मित्तल, राजीव अग्रवाल, डा.पंकज गुप्ता, दिलीप पोषाक, विजय कुमार कागजी, ललित पाठक, सुनील शर्मा, गणेश चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रियेश अग्रवाल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम व संचालन मनोज शर्मा ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]