सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर सांसद से की मुलाकात
मथुरा। कोसीकलां में ब्रज प्रभात सेवा संस्थान द्वारा आगामी वसंत पंचमी पर होने वाले सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर संस्थान केपदाधिकारियों ने सांसद हेमामालिनी तसे मुलाकात कर आमंत्रण दिया। संस्था के अध्यक्ष कन्हैयालाल गोयल
ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन बसंत पंचमी पर 02 फरवरी को शहर में आयोजित होगा। प्रबंधक योगेश धानोतिया ने बताया कि विवाह योग्य युवक युवतियों का गोद भराई कार्यक्रम 24 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में51 कन्याओं के हाथ पीले किए जाएंगे।संस्था के पदाधिकारियों ने सांसद को कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र सौंपा। इस अवसर पर भाजपा नेता धर्मवीर शर्मा, कन्हैयालाल मंगला, तनिष्क मंगला, कोमल चौधरी आदि उपस्थित रहे।