होली दरवाजा व्यवसायी समिति का 42 वां वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न

 

 

व्यापारी एकजुटता के लिए किया गया मंथन

 

 

 

मथुरा।पश्चिमी उत्तर प्रदेश उ‌द्योग व्यापार मंडल से जुड़ी होली दरवाजा व्यवसायी समिति का 42 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। मसानी स्थित चित्रकूट में आयोजित उत्सव में व्यापारियों ने यातायात पुलिस, श्रम विभाग, व्यापार कर, बांट माप, खाद्य और औषधि, नगर निगम से संबंधित समस्याओं पर मंथन किया गया। एकजुटता का संकल्प भी – लिया।

 

मंगलवार देर शाम आयोजित वार्षिकोत्सव में व्यापारी नेताओं ने व्यापार से जुड़ी समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि व्यापारी एकता ही सभी समस्याओं का समाधान है। जब तक व्यापारी संगठित नहीं होगा तब तक सरकारी विभागों के स्तर से व्यापारी का उत्पीड़न होता रहेगा। व्यापारियों को उत्पीड़न से बचना है तो संगठन में शक्ति के सिद्धांत का पालन करते हुए एकजुट होना पड़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मदन मोहन श्रीवास्तव ने की।

संचालन पश्चिमी उत्तर प्रदेश उ‌द्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री विजय बंटा सरीफ ने किया।वार्षिक रिपोर्ट समिति के महामंत्री राजेंद्र मोहन राजा ने प्रस्तुत की। एवं उन्होंने महापौर विनोद अग्रवाल के समक्ष व्यापारियों की समस्याओं को अवगत कराया।

इस अवसर पर महापौर विनोद अग्रवाल पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग समिति के कोषाध्यक्ष अशोक वाष्र्णेय चिंताहरण चतुर्वेदी महेश समसुद्दीन  लखन गुप्ता श्याम गुप्ता गिरधारी लाल गर्ग मुकेश कुमार प्रदीप गोस्वामी श्याम शर्मा रमेश गुप्ता संदीप माथुर आदि उपस्थित रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]