मथुरा में भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष पद के लिए तीन दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने किये नामांकन

 

मथुरा।भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष के पद के लिए चुनावी बिगुल बज गया है। वहीं पुष्पांजलि स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष जिलाध्यक्ष बनने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश देखा गया। जिला चुनाव अधिकारी नवाब सिंह नागर व महानगर चुनाव अधिकारी विमल शर्मा द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नामांकन प्रक्रिया पूरी की गयी। वहीं जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया संगठन महान पर्व में जिले में 32 अध्यक्ष व प्रांतीय प्रतिनिधि तीन वहीं महानगर में 43 अध्यक्ष एवं चार प्रांतीय प्रतिनिधि के लिए नामांकन किया। वहीं मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया जिले से निर्भय पांडे मुकेश प्रधान महिपाल सिंह, मुदिता शर्मा,मनीषा पाराशर , कृष्णकांत पचौरी , सुमित शर्मा, देवेश पाठक, ज्ञानेंद्र शर्मा , विवेक श्रीवास्तव , प्रेम नौहवार, राहुल पाराशर सहित 29 लोगों ने वहीं महानगर अध्यक्ष के लिए घनश्याम सिंह लोधी , राजू यादव, संजय गोविल, अवधेश उपाध्याय, प्रदीप गोस्वामी, चंद्रपाल कुंतल, गंभीर सिंह गुर्जर, हरिओम शर्मा, योगेश आभा, योगेंद्र चतुर्वेदी, नीरू सक्सेना, रश्मि शर्मा, सुनील चतुर्वेदी, हेमंत अग्रवाल, विनीत शर्मा, कपिल पटेल, कल्पना गर्ग, मुदिता शर्मा , राजेश गुप्ता,हेमंत खंडोली,दीपा अग्रवाल,पूर्व महापौर मुकेश आर्य बंधु यज्ञ दत्त कौशिक सहित 43 लोगों ने नामांकन किया।वहीं मीडिया प्रभारी ने बताया प्रांतीय परिषद सदस्य के लिए जिले से तीन व महानगर से चार लोगों ने नामांकन किया। वहीं चुनाव अधिकारी विमल शर्मा ने बताया चुनाव सभी आवेदन लेकर लखनऊ हाईकमान संगठन मंत्री के समक्ष अपनी रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत करेंगे उसके पश्चात नाम का ऐलान कर दिया जायेगा। समझा जाता है आवेदन के उपरांत संभावित महानगर अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष पद के दावेदार आज से लखनऊ की दौड़ लगाएंगे। नामांकन के दौरान जिला चुनाव अधिकारी के साथ सह चुनाव अधिकारी के रूप में संजय शर्मा कुंज बिहारी चतुर्वेदी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]