मृत्यु प्रमाण पत्र न बनने पर ग्रामीण ने की जिला पंचायत राज अधिकारी से शिकायत
मथुरा। विकास खण्ड राया के ग्राम कपूर में पिता के मृत्यु प्रमाणपत्र न बनने पर ग्रामीण ने मामले की शिकायत जिला पंचायत राज अधिकारी से की। ग्रामीण विजय सिंह ने बताया कि मेरे पिता श्योराज सिंह पुत्र स्व रघुवीर सिंह का निधन 20 नंबम्बर को हो गया था जिनका प्रमाणपत्र बनबाने के लिए प्रार्थी ने एक प्रार्थना पत्र ग्राम सचिव अंशु राठी को दिया सचिव द्वारा एक सप्ताह का समय देने के बाबजूद भी उक्त प्रमाणपत्र नही बनने पर ग्रामीण विजय सिंह ने उक्त शिकायत जिला पंचायत राज अधिकारी से की। शिकायत को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने ग्राम सचिव को मामले की जांच कर सभी आख्या व प्रमाणपत्र जारी करने के आदेश दिए। आदेश पर गांव कपूर में ग्राम सचिव अंशु राठी नीरज चौधरी गांव पहुंची जहा प्राथमिक विद्यालय में एक खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीणों के बयान दर्ज किए गये। इस मामले में सचिव अंशु राठी ने बताया कि इस मामले में ग्राम प्रधान द्वारा प्रार्थी के पिता की मौत दिल्ली में होने की शिकायत की थी। जिनके आधार पर मृत्यु प्रमाण पत्र नही बन सका है। हालांकि ग्रामीणों द्वारा बैठक में लिखित रूप से पीड़ित के पिता की मौत गांव में हुयी है। बैठक में प्रधान की ना मौजूदगी में उक्त बैठक निरस्त कर दी गयी है।