लो.स. अध्यक्ष के रिश्तेदार के घर में डकैती डालने वाले बदमाश को मारी गोली

 

मथुरा । हाईवे थाना क्षेत्र के शिवासा एस्टेट में रहने वाले लोकसभा अध्यक्ष के रिश्तेदार के घर पर एक करोड़ की चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा है। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। उसके कब्जे से कॉलोनी में चोरी किए गए सोने के आभूषण, कृष्णा आर्किड कॉलोनी में चोरी किए गए आभूषण, एक तमंचा, एक कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है। एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि दिन में घर में घुसकर चोरी करने वाले गिरोह के एक बदमाश से मुठभेड़ बुधवार रात 12:30 बजे गोवर्धन

 

रोड स्थित एफ्सीआई गोदाम के पास हाईवे पुलिस से हो गई। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम महेश कुमार निवासी अटाली थाना छायसा फरीदाबाद, हरियाणा बताया है। बदमाश ने गिरोह के साथियों के साथ मिलकर चोरी की कई वारदात

की है। उसके कब्जे से शिवासा कॉलोनी में चोरी किए गए सोने के आभूषण, कृष्णा आर्किड कॉलोनी में चोरी किए गए आभूषण, एक तमंचा, एक कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है। घायल बदमाश के खिलाफ हरियाणा, दिल्ली समेत कई जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]