मथुरा पहुंची साइना नेहवाल,श्री बांके बिहारी जी के किए दर्शन

 

मथुरा/अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल सोमवार को भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा पहुंची. यहां उन्होंने वृंदावन में विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन किए. साइना यहां अपने परिवार के साथ पहुंची थीं.  ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने के बाद साइना नेहवाल खुश नजर आईं अपने परिवार के साथ भगवान श्री कृष्ण की नगरी में पहुंची साइना नेहवाल मीडिया से दूरी बनाती नजर आईं.

बांके बिहारी मंदिर के सेवायत गोस्वामी ने दर्शन कराने के बाद साइना नेहवाल को ठाकुर बांके बिहारी का प्रसाद व अंग वस्त्र भेंट किया.पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा दर्शन के दौरान साइना के साथ थे. उन्होंने बताया कि  लगभग 20 मिनट मंदिर में रहीं.साइना मथुरा पहुंचकर काफी खुश हुईं. श्री कृष्ण की नगरी में आकर भगवान श्री कृष्ण की लीला स्थलों को देखने की उन्हें बहुत जिज्ञासा थी. उन्होंने कहा कि मैं आगे भी समय निकालकर निश्चित तौर पर आऊंगी और भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं से जुड़े हुए दिव्य स्थलों का दर्शन कर अपने को धन्य  बनाऊंगी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]