
महावन में अतिक्रमण हटाने को चला महाबली, वसूला जुर्माना
मथुरा। महावन कस्बा में एसडीएम महावन के निर्देशानुसार तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता एवं ईओ महावन के साथ लगातार तीन घंटे बुलडोजर चलाया गया जिससे सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया साथ ही नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया।
गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे से साढ़े चार बजे तक महावन तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता महावन नगर पंचायत ईओ कल्पना बाजपेई एवं प्रदूषण विभाग अधिकारी के के सारस्वत द्वारा अभियान चलाया गया। महावन गौडिया मठ से लेकर व्यापारिन मोहल्ला तक सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया वहीं प्रदुषण विभाग के अधिकारी के के सारस्वत ने महावन कस्बा में खीर मोहन कारोबारियों को निर्देशित किया कि तीन दिन के अंदर गैस भट्टी का इस्तेमाल करें अन्यथा विधिवत कार्यवाही की जायेगी उन्होंने कहा कस्बा में तीन कारखानों पर कर्मचारी मिले उन्हें निर्देश दिए गए हैं वाकी कारखाने मालिकों को नोटिस जारी किए जायेंगे उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र टीटी जेड में है यहां घूंआ का प्रदूषण नहीं होने दिया जायेगा खीर मोहन कारखाने मालिकों को अंतिम चेतावनी दी गई है। एसडीएम महावन आदेश कुमार ने बताया नगर पंचायत महावन द्वारा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से लगभग पंद्रह हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर पुनः अतिक्रमण किया गया तो एक सप्ताह बाद पुनः अतिक्रमण हटाया जायेगा साथ ही डेढ़ गुना जुर्माना वसूला जायेगा।