
गोवर्धन में विशाल फूल बंगला व दिव्य छप्पन भोग का हुआ आयोजन
मथुरा । श्रीजी गिर्राज मित्र मंडल द्वारा गोवर्धन गिर्राज धाम पर मंगलवार को गिरिराजजी का विशाल फूल बंगला व दिव्य छप्पन भोग का आयोजन हुआ, वही अनंत विभूषित मुकुंद शरण शास्त्री (मोनी बाबा) मौजूद रहे और तमाम भक्तों के साथ गिरिराज प्रभु का गोविंदाभिषेक कर छप्पन भोग लगाया। उसी के साथ में महारास का कार्यक्रम व फूल होली का प्रोग्राम हुआ साथ में सभी भक्त झूमते गाते नजर आए । कार्यक्रम के आयोजक श्रीजी गिर्राज मित्र मंडल के संस्थापक रासबिहारी जी,देवेंद्र गोयल, पप्पन अग्रवाल,प्रवीन बिंदल,नवीन खंडेलवाल गौरव गुप्ता, सुरेंद्र चौधरी, नेत्रपाल, सुभाष,अनिल भरगर, आदि लोग मौजूद रहे