
नेता जी की जयंती पर डीएम ने बृजवासियों को दिलाई यातायात सुरक्षा की शपथ
मथुरा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्कूली बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा माह पर एक विशाल मानव श्रृंखला बनाकर शपथ ली।इस अवसर पर आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किए जाने हेतु कलेक्ट्रेट गेट से बांयी ओर टैंक चौराहा तथा कलेक्ट्रेट गेट से दांयी ओर तहसील तक ऐतिहासिक वृहद ‘सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला’ बनाई गई। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पर किया गया। मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के ऐतिहासिक जनसैलाब को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जिलाधिकारी सीपी सिंह ने “सड़क सुरक्षा शपथ” दिलाई। श्री सिंह ने मानव श्रृंखला में प्रतिभाग करने वाले छात्र- छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि
जागरूकता से सडक दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सड़क सुरक्षा माह के तहत आज एक विशेष कार्यक्रम “सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला” का आयोजन किया गया है, जिसमें यह प्रयास कियागया है कि अधिक से अधिक लोगों तक सड़क सुरक्षा के नियमों की जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला बनायी गई है।
जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई जिसमें कहा कि प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे। शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऐं। दुपहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट जरूरी लगाएंगे।
अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह राही, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम राजेश राजपूत, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी सहित अन्य अधिकारीगणों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर विशाल मानव श्रृंखला बनाई एवं पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य, पंचायत, नगर निगम, राजस्व, शिक्षा, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, सिविल डिफेंस, होमगार्डस, एनजीओ, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं आदि के साथ सड़क सुरक्षा की शपथ ली।