श्रीकृष्ण की नगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन पर्व, बहिनों ने बांधी राखी,

 

 

भाजपा मुस्लिम समुदाय की पार्षद ने बांधी प्रदेश के ऊर्जामंत्री को राखी, बताया बड़ा भाई

 

मिठाईयों की दुकानों पर उमड़ती रही भीड़, बसों में खचाखच दिखाई दी भीड़

 

मथुरा। श्रीकृष्ण की नगरी में रविवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रविवार को प्रातःकाल से राखी बांधने का सिलसिला शुरू हुआ। बहनों ने भाइयों के घर जाकर टीका किया और उनकी कलाई पर रक्षासूत्र बांधा। दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने भी उपहार देकर उन्हें सुरक्षा का वचन दिया। रक्षाबंधन पर जिला कारागार में बंद भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनों की भारी भीड़ उमड़ी है। वहीं मुस्लिम समुदाय के एक बहन ने प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा को राखी बांधकर कर खुशी जाहिर की है। इस मौके पर अशरफ कुरेशी सहित जिला महानगर विशेष सदस्य, भारतीय जनता पार्टी और पूर्व कृष्णा नगर मंडल मंत्री व सेक्टर प्रभारी व युवा मोर्चा नगर मंत्री व भारतीय नमो संघ नगर मंत्री कृष्ण नगर मंडल मौजूद रहे।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वार्ड नंबर 38 की पार्षद उम्मीदवार रही समीम कुरेशी भारतीय जनता पार्टी से बड़े भाई साहब श्रीकांत शर्मा को राखी बांध कर शुभकामनाएं और बहुत-बहुत बधाई दी। रविवार का लॉकडाउन खत्म होने से रक्षाबंधन पर बाजारों में पहले की तरह रौनक है। सुबह से बाजारों में खरीदारों की भीड़ है। खासकर मिठाई की दुकानों पर पैर रखने की जगह नहीं है। रोडवेज और सिटी बसों में भी मारामारी है। यही हाल मथुरा के रोडवेज बस अड्डे का है। यहां से बसें खचाखच भरके चल रही हैं। इस बार रक्षाबंधन पर कोरोना संक्रमण बेहद कम है। न ही लॉकडाउन की बंदिशें हैं। इसके चलते भाइयों को राखियां बांधने के लिए बहनें बसों में सफर करके उनके घर पहुंच रही हैं। इससे रोडवेज और सिटी बसों में भीड़ बढ़ गई है। आज के दिन इन बसों में महिलाओं से किराया नहीं लिया जा रहा है। मथुरा में श्रीकृष्ण के नंदगांव स्थित नंदभवन में देशभर से राखियां भेजी गई हैं। दरअसल, राखी भेजने वाली बहनें कृष्ण और बलराम को अपना भाई मनाती हैं। किसी ने चांदी की राखी भेजी है तो किसी ने रेशम के धागे की। इन राखियों को कृष्ण और बलराम को समर्पित किया गया है। जो बहनें अपने भाइयों के घर नहीं पहुंच पाई, उन्होंने डिजिटल तरीके से रक्षाबंधन का पर्व मनाया। रक्षाबंधन पर इस बार बाजारों में खासी रौनक है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार शनिवार को सभी बाजार रात तक गुलजार रहे। रविवार सुबह से बाजारों में भारी भीड़ है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]