
स्वेटर पाकर खिले छात्रों के चेहरे
मथुरा। बलदेव में प्राथमिक विद्यालय बलरामपुर में आज स्वर्गीय प्रेम किशोर अग्रवाल की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा परिषदीय विद्यालय के लगभग 72 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए, स्वेटर पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।सेवानिवृत शिक्षक स्वर्गीय प्रेम किशोर अग्रवाल के स्मृति में प्राथमिक विद्यालय बलरामपुर में आयोजित निश्शुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ जगदीश पाठक द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया गया।। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षक स्वर्गीय प्रेम किशोर अग्रवाल की पुत्री नूतन अग्रवाल और धर्मपत्नी बीना अग्रवाल द्वारा विद्यालय के लगभग 72 छात्रों को स्वेटर, मोजा, बिस्कुट और स्टेशनरी के रूप में नोटबुक, कलर एवं बॉल पेन का वितरण किया गया।श्रीमती नूतन अग्रवाल द्वारा विद्यालय को 2 पंखे और छात्रों के बैठने के लिए हरी कॉरपेट तथा आवश्यकतानुसार अन्य शिक्षण सहयोगी सामग्री उपलब्ध कराने की सहर्ष घोषणा की गई।कार्यक्रम में वक्ताओं ने बच्चों की गुणवत्तापरक शिक्षा की आवश्यकता पर जोर देते हुए, अभिभावकों से छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की ताकि जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके और अपने विद्यालय,ग्राम तथा प्रदेश का का भी नाम रोशन हो सके। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ममता रानी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अचल कुमार, गीता सक्सेना, प्रेमचंद्र, अचल कुमार, ममता रानी, डॉ जगदीश पाठक आदि की उपस्थिति मुख्य रही।