मछली पालन के नाम पर किसानों के साथ हुई ठगी को लेकर रालोद ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

 

 

मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मछली पालन योजना से किसानों की आय भले ही दोगुनी न हुई हो लेकिन ठगों ने इस योजना को आधार बनाते हुए जनपद के 25 किसानों को ठगते हुए करोड़ों रूपए हड़प लिए और फरार हो गए। अपने लाखों रूपए ठगे जाने से किसान परेशान हैं। पीड़ित किसानों ने रालोद की जिला इकाई के नेतृत्व में ठगों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए की मांग करते हुए एसएसपी को ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष बाबूलाल प्रमुख ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मछली पालन के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करने की योजना को आधार बनाते हुए ठगों ने साजिश तैयार की। इसके बाद ठगों ने 25 किसानों से 5 लाख रूपए से लेकर 15 लाख रूपए तक की ठगी करते हुए खातों में रकम ट्रांसफर करा ली और किसानों को पोस्ट डेटेड चेक दे दिए। ठगी का खुलासा उस समय हुआ जब किसानों के खातों में पैसा नहीं आया। जब किसानों ने रकम लेने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी की तो पता लगा कि वह ठग हैं। हालांकि किसानों ने अपने संपर्कों से ठगों के बारे में जानकारी प्राप्त की है। अब पुलिस अधिकारियों से निवेदन किया गया है कि वह कानूनी कार्यवाही करते हुए ठगों को गिरफ्तार कर किसानों की धनराशि को वापस कराया जाए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि एसएसपी ने एसपी क्राइम को मामले में कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान हरवीर सिंह चौधरी, जयवीर सिंह, नारायण सिंह, राजेंद्र सिंह सिकरवार, राजपाल सिंह भरंगर और छीतरिया प्रधान सहित पीड़ित किसान भी मौजूद रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]