3000 किलो पेड़ा बनाने में प्रयुक्त होने वाले मेटेरियल जब्त , गोदाम सील

 

मथुरा। त्यौहारों के मद्दे नजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन मोड में आ गये है। विभागीय अधिकारी मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर सख्त रूख अपनाते हुए कार्यवाही करने में जुट गए है। इस क्रम में एसपी तिवारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं खादय सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने जनपद के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई की।

विभागीय टीम द्वारा गोविंद गंज की सब्जी मंडी स्थित मुकेश कुमार खाद्य तेल विक्रेता के स्टोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित कारोबारी खाद्य लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सके। जिसके संबंध में उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गयी है साथ ही संदेह होने पर सरसों के तेल का एक नमूना संग्रहित किया गया। उसके बाद टीम राजेश बंसल घी कारोबारी के यहां पहुंची संबंधित खाद्य कारोबार करता खाद्य लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सके। उनका चालान किया गया है। उसके बाद टीम जी आर ट्रेडिंग कंपनी निधि वन स्टेट राधा पुरम पर पहुंची। यहां से संदेह होने पर चिली सॉस टोमेटो सॉस तथा गोवर्धन ब्रांड घी का एक एक सैंपल जांच हेतु संग्रहित किया। संबंधित कारोबारी टर्न ओवर के हिसाब से लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सके।

मधुबन कालौनी सुनरख रोड वृंदावन स्थित एक आश्रम में रेडीमेड बर्फी एवं पेड़ा गोदाम पर छापामार कार्रवाई करते हुए पेड़ा, बर्फी, केक का नमूना संग्रहित किया। साथ ही 3000 किलोग्राम धौलपुर जनपद से आपूर्ति किए जा रहे पेड़ा बनाने में प्रयुक्त होने वाले मेटेरियल को जब्त कर गोदाम को सील कर दिया गया है। प्रेम मंदिर वृंदावन स्थित श्री बृजवासी पेडा वाला एवं शिवम स्वीट सेंटर का निरीक्षण करते हुए एक एक सैंपल जांच हेतु संग्रहित किया गया। उन सभी नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। टीम में कार्रवाई के दौरान देवराज सिंह, मुकेश कुमार एसएस निरंजन, नंदकिशोर खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]