
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा
मथुरा। भारतीय सेना द्वारा हाल ही में संपन्न किए गए सफल ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में गुरुवार को शहर में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को जनमानस तक पहुंचाना था।
यात्रा का शुभारंभ शाम 4 बजे भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा शहर कार्यालय से हुआ। यह यात्रा होली गेट और भरतपुर गेट होते हुए दीनदयाल उपाध्याय पार्क पर जाकर सम्पन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में नागरिकों, युवाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।तिरंगा यात्रा का शुभारंभ सांसद राजकुमार चाहर राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह पुर्व उर्जा मंत्री एवं विधायक श्रीकांत शर्मा विधायक ठाकुर मेघ श्याम सिंह तथा भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह ने संयुक्त रूप से तिरंगा दिखाकर किया। गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर भारतीय सेना के साहस और समर्पण की सराहना की। वंदे मातरम…भारत माता की जय के गगनभेदी जयघोष के बीच हाथ में तिरंगा लेकर शहर के प्रमुख सड़कों पर जिला महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव अध्यक्ष अगुवाई में हर हाथ में तिरंगा लिए जोश से बृजवासी व भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में निकले इस हुजूम के समर्थन में खड़े लोगों ने भी देशभक्ति की गीतों पर भारत माता की जय के नारे लगाए।
देशभक्ति के नारों और गानों के साथ निकली इस यात्रा ने सेना के शौर्य और पराक्रम के प्रति जनसमर्थन को बुलंद आवाज दी. मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया यात्रा भाजपा कार्यालय से प्रारंभ होकर होली गेट, भरतपुर गेट, होते हुए दीनदयाल पार्क समाप्त हुई , भाई उन्होंने बताया विश्व हिंदू परिषद अखिल भारतीय विद्यार्थी राष्ट्रीय स्वयं संघ व्यापार मंडल सहित 21 संगठनों ने तिरंगा यात्रा में सहभागिता की । रफ भारत माता के जयकारे गूंज रहे थे। यात्रा के दौरान “भारत माता की जय”, “जय हिंद”, “जय भारत” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।सांसद फतेहपुर सिकरी राजकुमार चाहर ने
इस मौके पर देश के वीर सैनिकों, जल, थल और वायु सेना को सम्मान और आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल एक यात्रा था, बल्कि यह देश के रक्षकों को समर्पित वहीं उन्होंने ने बताया
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता . पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकियों को उन्हीं की जमीन पर जवाब देकर यह सिद्ध कर दिया है कि देश अब किसी भी साजिश को सहन नहीं करेगा. तिरंगा यात्रा के समापन पर पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्रीकांत शर्मा ने बताया
पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। वहीं उन्होंने
कहा, “यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के प्रति आभार प्रकट करने के लिए निकाली गई है. सेना ने संयमित ढंग से शौर्य का परिचय देते हुए यह सिद्ध कर दिया कि भारत कमजोर नहीं है.”
भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने कहा ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने न केवल वीरता का प्रदर्शन किया, बल्कि यह भी स्पष्ट संदेश दिया कि नया भारत आतंकवाद का जवाब उसी की भाषा में देने में सक्षम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि देश अब अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से अपनी सीमाओं की रक्षा कर रहा है।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य ठाकुर ओम प्रकाश सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष टी एन अग्रवाल अग्रवाल पूर्व महापौर मुकेश आर्य बंधु पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग पूर्व विधायक कारिंदा सिंह पन्नालाल गौतम पवन हिंडौन संजय शर्मा रामकिशन पाठक कुंज बिहारी चतुर्वेदी हरिओम एड .शर्मा विजय शर्मा नितिन चतुर्वेदी विनीत शर्मा ज्ञानेंद्र राणा मुरारी लाल अग्रवाल चंद्रपाल कुंतल योगेश द्विवेदी मदन मोहन श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा यज्ञदत्त कौशिक दीपक गोला पूजा चौधरी नट्टू पंडित अभिषेक चतुर्वेदी नितिन कौशिक लोकेश निषाद लोकेश तायल अनीश वर्मा कपिल पटेल ललित गौतम मनोज सरोठ पंकज चतुर्वेदी हेमंत खंदौली संदीप माथुर कुलदीप शर्मा कन्हैया लाल अग्रवाल रमाकांत गोस्वामी आशीष शर्मा सर्वेश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।