
छोंका पाड़ा में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया नरसिंह उत्सव
पार्षद रचना रामकिशन पाठक ने कहा— धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ते हैं
मथुरा। द्वारकाधीश मंदिर स्थित छोंका पाड़ा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छोंका पाड़ा में नरसिंह उत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों की भारी उपस्थिति देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने नरसिंह भगवान के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक नितिन चतुर्वेदी, कुलदीप चतुर्वेदी, मनोज चतुर्वेदी, अभिषेक चतुर्वेदी, आकाश चतुर्वेदी, दीपक चतुर्वेदी, गौरव चतुर्वेदी, कृष्ण चतुर्वेदी, गोपाल चतुर्वेदी, अनमोल चतुर्वेदी, संदीप चतुर्वेदी, आशीष चतुर्वेदी, पारु चतुर्वेदी एवं दिलीप चतुर्वेदी सहित अन्य गणमान्यजनों की सक्रिय भूमिका रही।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रचना रामकिशन पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि, “नरसिंह भगवान का यह पर्व हमें यह संदेश देता है कि जब भक्ति सच्ची हो, तो ईश्वर स्वयं उसकी रक्षा करते हैं। इस प्रकार के आयोजन न केवल हमारी आस्था को मजबूती देते हैं, बल्कि समाज में एकता और सांस्कृतिक जागरूकता को भी बढ़ावा देते हैं।”उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि नगर निगम की ओर से भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।कार्यक्रम में आरती, भजन संध्या एवं प्रसाद वितरण जैसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए, जिनमें जनसाधारण ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।