
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से जन सेवक तरुण मिश्र की मुलाक़ात, हटनी यात्रा पर हुई चर्चा
पटना। शुक्रवार शाम राज भवन में बिहार के राज्यपाल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान से जन सेवक तरुण मिश्र ने मुलाक़ात की। इस दौरान राज्यपाल की प्रस्तावित हटनी (मधुबनी) यात्रा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।श्री मिश्र ने बताया कि हटनी क्षेत्र के लोगों में राज्यपाल महोदय के दौरे को लेकर उत्साह है। राज्यपाल ने यात्रा को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं और जल्द ही संभावित तिथि पर निर्णय लिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पूर्व में भी बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर चुके हैं, जहां उन्होंने सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया था।