भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन, होली गेट से डीग गेट तक निकाली गई रैली

 

 

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी महानगर होली गेट मंडल की ओर से शनिवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का नेतृत्व भाजपा जिला महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने किया। यात्रा का शुभारंभ होली गेट चौराहे से हुआ, जहां भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव मोहन श्रीवास्तव संजय शर्मा रामकिशन पाठक योगेश आवा ने तिरंगा दिखाकर रैली की शुरुआत की।

 

तिरंगा यात्रा छत्ता बाजार, द्वारकाधीश चौक, बाजार मंडी और रामदास मार्ग होते हुए डीग गेट पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए देशभक्ति के नारे लगाए और आम जनमानस को राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।

तिरंगा यात्रा के समापन पर भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने अपने संबोधन में कहा, “यह तिरंगा यात्रा हमारे राष्ट्र के गौरव, सम्मान और एकता का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुँचाना है। देश की संस्कृति, सभ्यता और परंपरा को बनाए रखने में भाजपा का हर कार्यकर्ता संकल्पबद्ध है।” मदन मोहन श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा, “आज तिरंगे की छाया में हम सभी एकजुट होकर यह संदेश दे रहे हैं कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है। युवा पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिलेगी और वे देश सेवा के लिए आगे आएंगे।”महानगर मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने जानकारी दी कि मथुरा महानगर के कृष्णा नगर धोली प्याऊ मंडल सतोहा राधा कुंड मंडल उस्फार मंडल सहित सभी 12 मंडलों में आज तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया गया। होली गेट मंडल की यात्रा भी इसी श्रृंखला का हिस्सा रही, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं उन्होंने मीडिया प्रभारी ने बताया तिरंगा यात्रा अभियान का समापन हुआ

 

इस अवसर पर होली गेट मंडल कार्यक्रम संयोजक लोकेश तायल हरिओम शर्मा विष्णु दास अग्रवाल हेमंत खंदौली धर्मेंद्र अग्रवाल दीपक गोला ललित अग्रवाल कृष्णमणि सूबेदार विजय शर्मा शशि भानु गर्ग कपिल पटेल नट्टू पंडित पंकज चतुर्वेदी नितिन चतुर्वेदी अभिषेक चतुर्वेदी आरती चतुर्वेदी अंजू राम दुलारी रामदास चतुर्वेदी डॉ संतोष राजोरिया कृष्ण चतुर्वेदी सर्वेश चतुर्वेदी दिनेश साग विवेक शर्मा मनीष चतुर्वेदी मृदुल अग्रवाल बृजेंद्र नागर ऋषि मनु त्रिवेदी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]