वृंदावन ब्रज धाम में सप्तम योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया

 

मथुरा।  वृंदावन संस्थान श्री संकट मोचन योग अनुसंधान संस्थान द्वारा शहर के दो स्थानों( कैलाश नगर स्थित पार्क में, एवं राम जी का मंदिर, गोविंद बाग, लोई बाजार में) अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन प्रातः योगाभ्यास के माध्यम से करवाया गया, इस दौरान आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देशित कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग का अभ्यास किया गाय। जिसमें सम्मिलित हुए लोगों ने विभिन्न प्रकार के उपयोगी आसन, प्राणायाम, ध्यान एवं शुक्ष्म व्यायाम का अभ्यास किया। अंतराष्ट्रीय योग गुरु डॉ बालमुकुंद जी के निर्देशन में आयोजित हुए इस वर्ष के योग दिवस कार्यकम में डॉ बालकृष्ण जी द्वारा योग डेमोस्ट्रेशन किया गया, आसनों के विभिन्न हानि और लाभ की जानकारी डॉ बालमुकुंद शास्त्री जी ने दी। इस अवसर पर शहर के समस्त गणमान्य लोग योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हो कार्यक्रम का लाभ लिया।

कार्यकम के दौर बीजेपी के नगर अध्यक्ष विनीत द्विवेदी जी, बीजेपी युवा मोर्चा से पवन शर्मा जी, बीजेपी नगर महामंत्री, मनोज जी, गौतम जी और बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं मार्गदर्शक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के योग के विषयों पर जानकारी देते हुए  संस्थान के निदेशक डॉ धर्मनाथ शास्त्री जी ने अष्टांग योग एवं यम नियम के विषय में विस्तार से बताया। एवं सभी जन मानस को योग से जुड़ने हेतु प्रेरित किया।

 

इसके उपरांत संस्थान द्वारा आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश अनुसार इस वर्ष के मुहिम (बी विद योग, बी एट होम) को आगे बढ़ाते हुए ऑनलाइन योग कार्यक्रम का आयोजन भी जूम कान्फ्रेंसिंग एवं लाइव योग अभ्यास कार्यक्रम द्वारा किया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में पूरे भारत वर्ष एवं एवं 5 से अधिक देशों के योग प्रेमियों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तथा योगाभ्यास का लाभ लिया इस लाइव कार्यक्रम में 800 से अधिक लोग विश्व भर से जुड़े।कार्यक्रम का समापन वैदिक मंत्रों एवं शांति पाठ से हुआ ।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]