चालक और परिचालक ने ईमानदारी का परिचय दिया।
आगरा।फाउंड्रीनगर डिपो बस संख्या यूपी 85Z9186 के चालक रामवीर सिंह एवं परिचालक मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ईमानदारी का परिचय दिया चालक रामवीर सिंह ने हमारे संवाददाता प्रवीण मिश्रा को बताया कि हमारी बस में महिला श्रद्धालु का बैग छूट गया था जिसमें महिला के कुछ नगदी रुपए, जेवरात और बैंक पासबुक, रेलवे इत्यादि कागज रखे हुए थे जब महिला ने नजदीकी पुलिस चौकी में संपर्क किया तब वहा से वाहन संख्या टिकट डिटेल और परिचालक का मोबाइल नंबर विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया था तो हमने पुलिस प्रशासन एवं महिला को आश्वासन दिया कि आपका बैग सही और सलामत हमारे पास है पुलिस विभाग एवं महिला द्वारा चालक रामवीर सिंह एवं परिचारक मोहम्मद अजहरुद्दीन का आभार एवं धन्यवाद किया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
विज्ञापन बॉक्स