
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान आज, पोलिंग पार्टी मतदान केन्द्रों पर हुई रवाना ग्राम पंचायतों को 19 जोनल और 121 सेक्टरों में बांटा, गड़बड़ी करने वालों पर होगी एनएसए की कार्रवाई सीसीटीवी कैमरों तथा पुलिस की निगरानी रहेंगी हर बूथ सेंटरों पर

ग्राम पंचायतों को 19 जोनल और 121 सेक्टरों में बांटा, गड़बड़ी करने वालों पर होगी एनएसए की कार्रवाई
सीसीटीवी कैमरों तथा पुलिस की निगरानी रहेंगी हर बूथ सेंटरों पर
मथुरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान गुरूवार आज सुबह सात से छह बजे तक होगा, जिसको लेकर बुधवार को पोलिग पार्टी मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो चुकी है। शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदानर कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने ग्राम पंचायतों को 19 जोनल और 121 सैक्टरों में बांटते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के सिपाही तैनात कर दिए है।
आज जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है। जिले की सभी पंचायतों में गुरूवार 856 मतदान केंद्रों के 2154 मतदेय स्थलों पर 13 लाख 8 हजार 223 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने को ग्राम पंचायतों को 19 जोन और 121 सेक्टरों में बांटा गया है। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं, जिन्होंने बुधवार को ग्राम पंचातयों का निरीक्षण करते हुए अपने सभी रिपोर्ट एसएसपी को प्रेषित की है। इनके साथ एएसपी और डिप्टी एसपी तैनात किए गए हैं। मतदान केंद्रों पुलिस बल की ड्यूटी लगा दी गई है। बुधवार की सुबह पोलिग पार्टियां सभी पंचायत के मतदान केन्द्रों पर रवाना हो गई। बुधवार को सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर लिया है। चुनाव में उपद्रव करने वाले 58 हजार से अधिक लोगों को पाबंद कर पहले ही हिदायत दी जा चुकी है। ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी बैठक कर चुके हैं। सभी को आगाह किया जा चुका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जब से चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू की गई तो तब से पुलिस प्रशासन ने सभी ग्राम पंचायतों एवं प्रत्याशियों पर नजर रखी हुई है। प्रत्याशियों द्वारा मंगलवार शाम से प्रचार प्रसार बंद कर दिया गया है, भारी पुलिस बल मतदान केन्द्रों पर तैनात रहेगा। तथा बीएसए की भी टुकड़ी केन्द्रों पर तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों एवं अन्य समर्थकों से साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि कोई भी गड़बड़ी या पोलिंग बूथ पर बदतमीजी या अभद्रता की गई तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा एनएसए की कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए सभी नियमों का पालन करें। शांति पूर्ण मतदान करने की अपील करते हुए एसएसपी ने बताया कि धनबल और बाहुबल का चुनाव में प्रयोग में करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतदान के दौरान मतपेटी लूटने और दंगा फसाद करने वाले पर नियंत्रण करने के लिए क्लस्टर मोबाइल गठित की गई है। इनके रूट भी निर्धारित कर दिए गए हैं।