एक्सप्रेस-वे पर शव वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल

 

 

मथुरा । यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे में दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की रात दिल्ली से शव लेकर पश्चिम बंगाल जा रही एंबुलेंस में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में चालक समेत छह लोग घायल हो गए। जिनमें दो लोगों की हालत चिंताजनक बताई गई है।पश्चिम बंगाल के जिला उत्तर दिनाजपुर के कस्बा ईटाहार निवासी मोसिन अली अपने किसी स्वजन के शव को बुधवार रात दिल्ली से एक एंबुलेंस में यमुना एक्सप्रेस वे पर होकर अपने घर ले जा रहे थे। उनके साथ बेटा मूसा के अलावा शाहनूर, राहुल और तुलमबीबी जा रहे थे।

एंबुलेंस को चालक अरुण कुमार निवासी गांव भानोली थाना लोधा अलीगढ़ चला रहा था। थाना सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन

86 के समीप रात करीब दो बजे घना कोहरा में द्रश्यता कम होने से पीछे आ रहे अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी। जिससे एंबुलेंस में सवार चालक समेत सभी लोग घायल हो गए और मदद को चीख पुकार मचाने लगे। दुर्घटना की सूचना पर टोल चौकी पुलिस और एक्सप्रेस वे के रेस्क्यू कर्मी पहुंच गए। एंबुलेंस में

फंसे घायलों को बाहर निकाल कर जेपी ग्रुप की एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को उसमें रखे शव के साथ सड़क से हटवा कर आवागमन सुचारू करा दिया। टोल चौकी इंचार्ज धीरज कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल मोसिन अली और उनके बेटे मूसा की हालत चिंताजनकबताई गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]