फर्जी मतदान के दौरान लाठी व डंडे चले

मथुरा। थाना अंतर्गत गांव नाहरा में पंचायत चुनाव के दौरान फर्जी मतदान को लेकर प्रधान प्रत्याशियों के समर्थकों में जमकर लाठी डंडे-चले, पथराव और फायरिंग हुई। इससे वहां अफरा तफरी मच गयी। फायरिंग और पथराव के चलते 12 लोग घायल हो गये। घायलों में चार की हालत चिंताजनक है। घटना की सूचना मिलने पर डीएम-एसएसपी ने मौके पर पहुंच गये। विवाद के कारण यहां आधा घंटा मतदान रुका रहा। पुलिस ने 39 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

 

नाहरा गांव में सियाराम की पत्नी और मलखान की पत्नी प्रधान पद का चुनाव लड़ रही हैं। फर्जी मतदान को लेकर सुबह करीब सवा 11 बजे दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में विवाद हो गया। बूथ के बाहर तैनात पुलिस के सामने ही गोलियां चलने लगींं। सियाराम पक्ष के तेजवीर, जगदेव, भूरी और सचिन तथा मंजू गोली लगने से घायल हो गए। जबकि लाठी और फरसा लगने से सियाराम पक्ष के ही धनेश, प्रह्लाद, शेर सिंह, अनिल, कान्हा, भूदेव और सियाराम घायल हो गए। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। बवाल के बाद यहां मतदान रुक गया है। मौके पर डीएम नवनीत सिंह चहल और एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए हैं। चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]