
औरों का जीवन बचाने, प्लाज्मा डोनेट करने को आगे आएं : ऊर्जा मंत्री
– प्लाज्मा डोनेशन के इच्छुक 7579587300 या 9027900978 पर कॉल कर जानकारी साझा करें
मथुरा। ऊर्जा विभाग मथुरा द्वारा ऊर्जा मंत्री आवास पर चलाये जा रहे कोविड 19 हेल्पडेस्क को पहले दिन प्लाज्मा डोनेशन की जरूरत वाले कई कॉल आये। मुख्य अभियंता ए पी शुक्ला ने बताया कि हमने संबंधित अस्पतालों को अवगत कराया है, इस पर अस्पतालों ने प्लाज्मा डोनर के आगे न आने को एक बड़ी वजह बताया। माननीय ऊर्जा मंत्री को इस समस्या से अवगत कराया गया। जो भी व्यक्ति प्लाज्मा डोनेशन के इच्छुक हों 7579587300 या 9027900978 पर कॉल कर जानकारी साझा कर सकते हैं।
इस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ब्रजवासियों से मेरी अपील है कि रक्तदान की तरह ही प्लाज्मा दान भी महादान है। जो लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त होकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और चिकित्सकों के अनुसार प्लाज्मा देने के लिए फिट हैं उन्हें मथुरा के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की जान बचाने के लिए आगे आना चाहिए।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोरोना को परास्त करने के लिए डॉक्टर-नर्स, पुलिस-प्रशासन, नगर निगम, स्वच्छता कर्मी, ऊर्जा विभाग, पत्रकार बंधु लोगों की सुविधा, सुरक्षा व जागरुकता के लिए 24 घंटे जुटे हुए हैं। इस महा अभियान में हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझे और मरीजों व उनके परिजनों का सहयोग करे। सफाई, दवाई और कड़ाई का पालन करें।