रेमडेसिविर के उपयोग का आंकड़ा सार्वजनिक हो: पं. श्रीकान्त शर्मा –

 

 

– जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी की शिकायतों पर जताई नाराजगी

 

– ऊर्जा मंत्री ने कोविड 19 को लेकर प्रभार के जनपद बरेली व मेरठ के डीएम को दिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश

 

– पब्लिक-मीडिया से कनेक्ट रहें अफसर, सुझावों पर करें अमल

 

– व्यवस्था का आंकलन कर शासन को दें सूचना, न हो किसी भी चीज की कमी

 

– कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से हो अनुपालन

 

– कड़ाई व दवाई के साथ मास्क व दो गज की दूरी भी जरूरी

 

– होम आइसोलेशन व कोविड वार्ड वाले मरीजों से फीडबैक लें अफसर

 

लखनऊ/बरेली/मेरठ/ 1मई 2021ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने शनिवार को अपने प्रभार के जनपद बरेली और मेरठ के जिलाधिकारियों से जिले में कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों, चिकित्सा सुविधाओं और जन सामान्य को आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि जिलाधिकारी रेमडेसिविर इंजेक्शन के उपयोग की पूरी जानकारी सार्वजनिक करें व कालाबाजारी की शिकायतों पर सख्ती से निपटें। इसके साथ ही अन्य जीवन रक्षक दवाओं, ऑक्सीजन सिलिंडर व आवश्यक वस्तुओं की भी कालाबाजारी पर प्रभावी अंकुश लगाएं।उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेड का ब्यौरा समय-समय पर अपडेट हो, आम लोगों को इसकी जानकारी रहे। होम आइसोलेशन वाले मरीजों को आइसोलेशन किट समय पर मिले व चिकित्सकीय परामर्श भी आवश्यकता पड़ने पर अवश्य मिले। डीएम व सीएमओ होम आइसोलेशन तथा कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से बात कर इसकी तस्दीक भी कराएं कि उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा मिल रही है या नहीं।यह भी निर्देश दिए कि डीएम व व्यवस्था से जुड़े प्रशासनिक अधिकारी व अस्पतालों के नोडल ऑफिसर अपने अधीन व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा करें। किसी भी चीज की कमी हो तो अविलंब शासन को सूचित करें। ऑक्सीजन की मांग की भी ऑडिट करें और शासन को समय उससे सूचित करें, जिससे आपूर्ति में कोई दिक्कत न हो। वैक्सीनेशन ड्राइव भी शासन के निर्देशों के अनुरूप प्रभावी ढंग से चलाई जाए।

कहा कि जिलाधिकारी, पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य अधिकारी जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, मीडिया और आम लोगों के संपर्क में रहें। व्यवस्था में सुधार के लिए उनके सुझावों पर भी गौर करें, बेहतर सुझावों पर अविलंब कार्रवाई करें। माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो। नगर आयुक्त व डीपीआरओ अपने अधिकार क्षेत्र वाले इलाक़ों में ठीक से सैनीटाईजेशन कराएँ। अधिक से अधिक टेस्टिंग पर फोकस हो, कहीं भी किसी प्रकार की चूक न हो। पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग करें, कहीं भीड़-भाड़ न हो। कहा कि यह संकट का समय है, लोग कोरोना कर्फ्यू का पालन करें, कड़ाई व दवाई के साथ दो गज की दूरी व मास्क भी जरूरी है। उन्होंने अपील की कि जहां तक हो लोग घरों में ही रहें, सरकार आपदा की इस घड़ी में सबके साथ खड़ी है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]