राया विकास खंड के 2 ग्राम सचिवालय का विधायक ने किया लोकार्पण

 

एक ही छत के नीचे सरकारी सभी सेवाएं मिलेंगी ग्राम पंचायत को : विधायक पूरन प्रकाश

 

 अर्जुन टोडर में बनेगा चौधरी चरण सिंह पार्क : विधायक पूरन प्रकाश

 

प्रशासन आपके द्वार, का सपना हुआ पूरा : जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी

 

मथुरा। विकासखंड राया की ग्राम पंचायत अर्जुन टोडर एवं ग्राम पंचायत नागल में विधायक पूरन प्रकाश ने शुक्रवार को सचिवालय का फीता काटकर लोकार्पण किया। विधायक पूरन प्रकाश ने सचिवालय में लगे हुए कंप्यूटर को स्वयं चला कर सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों के सामने उद्धाटन किया।

सरकार की संचालित योजनाओं के बारे में ग्राम वासियों को अवगत कराया कि पंचायत सहायक द्वारा वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, परिवारिक जन्म मृत्यु रजिस्टर आदि सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ आपकी ग्राम सचियालय से आवेदन कर किया जा सकेगा।

पंचायती राज विभाग द्वारा हो रहे विकास कार्यों पर प्रसंसा व्यक्त की। जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत में योगा केंद्र ,मिनी स्टेडियम,बैडमिंटन कोर्ट, कुस्ती मैदान, ओपन जिम आदि बनाने हेतु सचिवों और प्रधान को निर्देशित भी किया। हजारों की संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों के समक्ष विधायक ने ग्रामीणों को ग्राम सचिवालय की उपयोगिता के विषय में बताते हुए कहा कि ग्राम सचिवालय में ग्रामीण सरकारी संचालित समस्त योजना की जानकारी लें, वा आवेदन आसानी से कर सकते हैं। ग्राम सचिवालय में लेखपाल, सचिव प्रधान, पंचायत सहायक, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ,बीसी सखी, एनम बैठकर सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों पर पहुंचाएंगे। प्रशासन आपके द्वार का सपना इससे पूरा होगा। अर्जुन टोडर के पंचायत सचिवालय के सामने विधायक पूरन प्रकाश द्वारा चौधरी चरण सिंह के नाम से पार्क बनाने हेतु कहा गया।

ग्राम पंचायत नांगल में एक बनेगा कॉमन सर्विस सेंटर, जिसमे इंटरनेट संबंधी समस्त कार्य संचालित होंगे। युवाओं को अब नौकरियों के आवेदन हेतु बाहर नहीं जाना पड़ेगा । ये ग्राम सचिवालय कंप्यूटर, इंटरनेट सीसीटीवी, फर्नीचर आदि सुविधाओं से लैस है।सचिवालय में बने मीटिंग हॉल में ग्रामीण ग्राम प्रधान एवं सदस्यों के साथ बैठक कर अपने गांव की विकास योजना तय करें और आपसी विवाद भी यहीं सुलझा सकते हैं। ग्राम पंचायतों में खेल मैदान, बैडमिंटन कोर्ट, पार्क आदि कार्य में तेजी लाने हेतु कहा गया।

कार्यक्रम में बीडीओ रमेश चंद्र शर्मा,सहायक विकास अधिकारी रामकुमार, ग्राम पंचायत टोडर प्रधान गजेंद्र सिंह फौजी, ग्राम प्रधान सावित्री देवी नागल, सचिव सुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, प्रधान अर्जुन टोडर पूर्व प्रधान सतवीर सिंह, रिंकू प्रधान इटोली हरेंद्र उर्फ राजा प्रधान नगला हरी रिंकू प्रधान खलोआ रामवीर, प्रधान मैंसारा राहुल, प्रधान बना इंदल, प्रधान तालघड़ी देवेंद्र, प्रधान गुडेरा नाहर सिंह, प्रधान पवेसरा ओमप्रकाश,प्रधान नौरंगा जगतिया तहसीलदार, प्रधान अचरू लाधोरा प्रधान सौर गुददार, चंद्रवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]