कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बदसलूकी से हुआ प्रारंभ और मारपीट फायरिंग के साथ हुआ समापन

 

समय से पूर्व ही समाप्त हो गया कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर

 

मथुरा। ( प्रवीण मिश्रा) प्रदेश में वेंटीलेटर पर चल रही कांग्रेस में विवाद अब भी थम नहीं रहा है। धड़ेबाजी और वर्चस्व की लड़ाई सतह पर आ चुकी है पर कांग्रेसियों के तेवर अब भी ढीले नहीं पड़े है। वृंदावन में आगरा और कानपुर मंडल के पदाधिकारियों उपस्थिति में दो दिवसीय प्रशिक्षण का रविवार आगाज हुआ जिसमें महिला पदाधिकारी के साथ प्रदेश के उपाध्यक्ष ने ही बदसलूकी कर डाली तो आज प्रदेश उपाध्यक्ष और नगर पालिका पूर्व चेयरमैन के बीच विवाद और हाथापाई हो गई। आवेश में आए कार्यकर्ताओं में से एक ने फायरिंग कर डाली। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई।

सोमवार को कांग्रेस के मंडल प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिविर में भाग लेने आए 10 जिलों के 180 पदाधिकारियों के साथ मथुरा-वृन्दावन के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ नगर प्रभात फेरी का आयोजन था। प्रभात फेरी शुरू होने से पहले सभी लोगों को कतारबद्ध किया जा रहा था कि तभी किसी बात को लेकर कांग्रेस के दो पदाधिकारियों के मध्य कहासुनी हो गई, जिसमें बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई । यह बात जब पदाधिकारियों के समर्थक को पता चली तो मौके पर पहुंचे उनके समर्थकों में से किसी ने पिस्टल से हवाई फायर कर दिए। गोली चलते ही कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में अफरा-तफरी मच गई देखते देखते मामला तूल पकड़ने के साथ बिगड़ता देख कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू ने समय पूर्व ही शिविर समाप्ति की घोषणा कर दी, जिसके बाद प्रदेश के दस जिलों से आए 200 से अधिक से पदाधिकारी तत्काल आयोजन स्थल को छोड़कर चले गए। कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में हुआ गोलीकांड धर्मनगरी में चर्चा का विषय बन गया। वहीं विपक्षी दलों ने दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर में पहले दिन हुई कांग्रेस की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति तिवारी के साथ अभद्रता और दूसरे दिन हुए गोलीकांड की कड़ी निंदा की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]