
मुठभेड़ में बदमाश की लगी गोली
मथुरा। कोसी पुलिस ने बीती रात में मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को बठैन गेट चौकी क्षेत्र के कामर रोड से गिरफ्तार किया है। बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी अनुज कुमार राणा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान के थाना क्षेत्र के गांव कामर के रहने वाले शातिर बदमाश दानवीर पुत्र अजीत को घायल कर गिरफ्तार कर लिया गया । इस मौके पर पुलिस ने गिरफ्तार किए अपराधी के पास से एक मोटरसाइकिल सहित एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए हैं जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर घायल बदमाश को पुलिस सुरक्षा में प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बदमाश दानवीर किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था। जिसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के द्वारा किए जा रहे कार्य से अन्य अपराधियों में खलबली मची हुई है। वही पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण वेसिन ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश कुख्यात अपराधी है। जिसके खिलाफ शेरगढ़, छाता, वृंदावन सहित कोसीकला थाने में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है जिसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से लगी हुई थी।