स्वर्ण जयंती अस्पताल में कोविंड सेंटर शीघ्र सेवा देगा : डीएम

मथुरा।जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जनपद वासियों को हो रही परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने आज स्वर्ण जयंती हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और हॉस्पिटल में हो रहे कोविड़ के कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । शीघ्र ही इस कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें । उन्होंने जानकारी दी कि कोविड केयर सेंटर के रूप में अपनी सेवायें जल्द प्रदान करेगा। स्वर्ण जयन्ती अस्पताल का जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त अनुनय झा व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रचना गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड केयर सेंटर हेतु कराये जा रहे सिविल वर्क अंतिम चरण में है l इसी सप्ताहांत कोविड केयर सेंटर के रूप में 104 ऑक्सीजन बैड का अस्पताल होगा । क्रियाशील संक्रमित लोगों एवं उनके तीमारदारों को उपलब्ध कराये जाने वाली प्रत्येक सुविधा का गहनता से निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि जनपद को एक और हॉस्पिटल कोविड-19 मरीजों के लिए शीघ्र ही अपनी सेवाएं देगा, जिससे कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों को लाभ मिलेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]