
चुनावी रंजिश के चलते फायरिंग करने वाला आरोपित असलाह समेत गिरफ्तार
मथुरा। कोतवाली वृंदावन की चौकी जैंत में चुनावी रंजिश के चलते मंगलवार रात हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को अझई पुल से गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से अवैध असलाह बरामद कर उसे जेल भेजा है।
आपको बतादे की वृन्दावन कोतवाली के गांव जैंत में 4 अप्रैल की रात को चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच कहा सुनी के बाद हुई फायरिंग में एक युवक पैर में गोली लगने से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल नरेंद्र को हाइवे स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । मामले में घायल के परिजन रमनलाल की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही अशोक उर्फ नोनू व रुद्र प्रताप उर्फ रोहित के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने गुरुवार रात को अझई पुल के समीप झाड़ियों से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा 2 जिंदा कारतूस ब एक खोका बरामद किया हैं । मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी का चालान जेल भेज दिया है और फरार अभियुक्त की तलाश तेज कर दी है।