
चौधरी अजीत सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
मथुरा। (संवाददाता श्याम मोनूूू) माथुर परिषद एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभाा की एक वर्चुअल बैठक कर चौधरी अजीत सिंह को श्रद्धांजलि दी गई बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष श्री राकेश चतुर्वेदी ने की वही उन्होंने कहा हमने एक महान नेता खो दिया है वही अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक द्वारा बताया चौधरी अजीत सिंह का निधन पूरे देश के लिए क्षति है एवम चौधरी अजीत सिंह मृदभाषी एवं सभी जनता से प्यार करने वाले व्यक्ति थे तथा उनके स्थान को नहीं भरा जा सकता बैठक का संचालन करते हुए परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने अजीत सिंह को बहुत ही जुझारू और मथुरा से नाता रखने वाला नेता बताया ।अंत में सभी वक्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर 14 सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और मां यमुना से प्रार्थना की इस महान दुख की घड़ी में उनके परिवार को सांत्वना मिले बैठक में संरक्षक नवीन नागर गिरधारी लाल पाठक ,विनोद पाठक ,संजय अल्पाइन ,आशीष चतुर्वेदी ,गोपाल चतुर्वेदी आदि रहे