
फरह नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पर सफाई कर्मियों का उत्पीड़न करने का आरोप
मथुरा। फरह नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा सफाई कर्मियों का उत्पीड़न किए जाने के संबंध में उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार को संघ के नेता महेश काजू के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी को अवगत कराया कि नगर पंचायत फरह के अधिशासी अधिकारी द्वारा निरंतर सफाई कर्मियों का उत्पन्न किया जा रहा है उनका कहना है कि वह किसी भी यूनियन को नहीं मानते। वह सदैव एक ही बात की पुनर्रावृत्ति करते रहते हैं कि मैं फर्रुखाबाद में दो संविदा सफाईकर्मियों की सेवाऐं समाप्त करके आया हूँ। यह डर सफाईकर्मियों को दिखाते रहते हैं।
जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में मांग की गयी है कि संविदा सफाई कर्मचारियों का एक सप्ताह के अन्दर ईपीएफ काटकर सम्पूर्ण धनराशि जमा की जाये।
कोई भी सफाई कर्मचारी कबाड़ा नहीं एकत्रित करेगा अलग से सफाईकर्मी लगाकर कबाड़ा एकत्रित कराया जाये जैसा कि मथुरा वृन्दावन नगर
निगम मथुरा में होता आ रहा है। संविदा सफाई कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता समय पर लगाकर भुगतान करने की व्यवस्था की जाये। इसके अलावा आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का ईएसआई का पैसा प्रत्येक माह वेतन से काटा जा रहा है लेकिन उन्हें कोई कार्ड नहीं दिया गया है। मथुरा वृन्दावन नगर निगम की भांति सफाई कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता समय पर लगाकर भुगतान करने की व्यवस्था की जाये । जिलाधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।