बीएसए कॉलेज के प्रवक्ता सहित चार लोगों पर छात्रा ने लगाया बलात्कार का आरोप, एफआईआर दर्ज

 

 

मथुरा/ (प्रवीण मिश्रा) शहर की शिक्षण संस्था बीएसए डिग्री काॅलेज एक बार फिर गलत वजह से चर्चा में है। बीएसए कॉलेज के प्रवक्ता सहित चार लोगों द्वारा एक LLB की छात्रा के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा ने थाना हाईवे में कॉलेज के प्रवक्ता सहित चार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। पहले भी बीएसए कॉलेज के प्रवक्ताओं पर छात्राओं से छेड़खानी, दुराचार का प्रयास करने के मामले सामने आते रहे हैं। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने 6 मई 2021 को राधापुरम एस्टेट सेक्टर दो स्थित आवास पर बुलाकर उसके साथ बलात्कार कर फोटो खींचे गये और मारपीट कर गाली गलौज की गई। प्रवक्ता द्वारा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 6 मई 2021 को डीडी चैहान ने राधापुरम एस्टेट सेक्टर दो स्थित आवास पर बुलाकर उसके साथ बलात्कार कर फोटो खींचे गये और मारपीट कर गाली गलौज की गई। प्रवक्ता द्वारा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। पीड़ित छाता एवं अधिवक्ता युवती ने थाना हाइवे में डीडी चैहान, विष्णु चैहान पत्नी मछला चैहान, विनोद बिन्दल सहित चार लोगों के विरूद्ध थाना हाइवे में आईपीसी की धारा 354, 323, 342, 376, 504, 506 के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इससे पहले 10 फरवरी 2021 को बीएसए कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा था, इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई। छात्र संगठनों ने भी इस घटना पर आक्रोष व्यक्त किया था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाही की मांग की थी। चार फरवरी को मथुरा के बीएसए कॉलेज में छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। बीएसए कॉलेज की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा कंप्यूटर विज्ञान की क्लास ले रही थी। उस दौरान प्रोफेसर छात्रा से सवाल पूछते हुए दुव्र्यवहार एवं स्पर्श करने लगा। प्रोफेसर के इस व्यवहार से छात्रा ने कॉलेज प्रशासन से न्याय की मांग की। इस पर कॉलेज प्रशासन ने पांच लोगों की जांच टीम गठित कर दी थी। थकहार कर पीड़ित छात्रा ने छेड़खानी के आरोप में बीएसए कॉलेज के आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी। इस तरह के दूसरे मामले भी सामने आते रहे हैं, जिससे शिक्षण संस्था की छवि धूमिल हुई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]