
भक्तों अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए 20 मई तक करना पड़ेगा इन्तजार
20 मई तक बंद रहेगा द्वारकाधीश का मंदिर
मथुरा। ( संवाददाता श्याम मोनू)भक्तों को अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए 20 मई तक करना पड़ेगा इंतजार पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 श्री बृजेश कुमार जी महाराज के आदेशानुसार और मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 डॉ ब्रिजेश कुमार जी महाराज कांकरोली युवराज जी के निर्देशानुसार प्रदेश सरकार की गाइडलाइन व मथुरा जनपद में निरंतर बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए अभी 20 मई तक भक्तों के लिए दर्शन न खोलने का निर्णय लिया गया है इस संबंध में मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि ठाकुर जी की सेवा अंदर ही अंदर चलती रहेगी और भक्तों को अपने घर पर ही रह कर ठाकुर जी का ध्यान करना होगा जिससे सभी भक्तों स्वस्थ और सुरक्षित रह सकेंगे और सभी भक्तों से निवेदन है कि वह जब भी घर से निकले मास्क का प्रयोग करें और अपने आप को और अपने साथियों को भी सुरक्षित रखें