
हाथरस में तैनात दरोगा की दूसरी पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मथुरा।( प्रवीण मिश्रा) संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी पर झूलता मिला दरोगा की पत्नी का शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप पुलिस जांच में जुटी।कस्वा राया के सादाबाद रोड स्थित गुप्ता कालोनी में किराए पर रह रही दरोगा की पत्नी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी सूचना पर राया पुलिस घटनास्थल पर पहुच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया दूसरी तरफ मृतका की मां ने अपने दरोगा दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है सादाबाद गेट चुना बाला डंडा हाथरस निवासी कल्पना शर्मा हाल निवासी (औरंगाबाद मथुरा) ने अपनी पुत्री मधु शर्मा की शादी रमाकांत शर्मा निवासी आगरा से दो साल पूर्व हाथरस के कस्वा सहपऊ थाना में पोस्टिंग के दौरान की थी इस समय रमाकांत मुरसान थाना पर दरोगा के पद पर तैनात है इस दौरान रमाकांत अलग अलग जगहों पर अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहा करता था कुछ समय बाद रमाकांत की पत्नी मधु को मालूम पड़ा कि रमाकांत ने मुझसे दूसरी शादी की है पहली पत्नी शाहजहांपुर की रहने बाली थी जो उसने छोड़ दी थी इस बात को लेकर दोनों में आये दिन झगड़ा होता रहता था जिसके चलते मधु ने शनिवार की शाम फांसी लगाकर अपनी जान दे दी दूसरी तरफ मृतका की मां ने अपने दरोगा दामाद पर अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है सूचना पर प्रभारी निरीक्षक उत्तमचंद पटेल घटनास्थल पर पहुच गए और मृतका का शव फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम को भेज दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।