
वैक्सीनेशन केंद्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
अनुपस्थित सहायक निदेशक मत्स्य को कारण बताओ नोटिस दिया
मथुरा । जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मुकुन्द विकास स्थित वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीन लगवाये न रहे और छूटे हुए व्यक्तियों को खोज कर वैक्सीन लगायी जाये। उन्होंने कहा कि आगामी लहर के दृष्टिगत स्वास्थ्य से संबंधी कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। एवम
जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन सेन्टर प्राथमिक विद्यालय बाद का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीण वासियों से आग्रह किया कि इस अभियान में सब अपना-अपना सहयोग प्रदान करें और अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बीमारी में सभी का योगदान अनिवार्य है। शासन की मंशा है कि ग्रामीण स्तर से लेकर शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगनी चाहिए, जिससे कोरोना को हराया जा सकता है।