
गोकुल के चेयरमैन संजय दीक्षित ने वैक्सीन कैंप लगाने की मांग की
मथुरा।गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित ने देश में चल रहे महामारी कोरोना के बचाव में जो वैक्सीन लगाई जा रही हैं उसको गोकुल में लगाने के लिए मथुरा के जिला अधिकारी नवनीत चहल व मथुरा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांग की है एवम उन्होंने कहा गोकुल नगर पंचायत में जिन लोगों के पहली वैक्सीन की डोज लग चुकी है उनके अब दूसरी वैक्सीन की डोज लगवाई जाएं क्योंकि गोकुल में पहली डोज 1 अप्रैल से लगना चालू हुआ था अब लोगों के वैक्सिंग की दूसरी डोज लगाई जाए एवम साथी ही गोकुल में 18 साल से उम्र वालों के वैक्सीन भी लगवाई जाए वही संजय दीक्षित ने बताया है कि राया बरसाना कोसी गोवर्धन , मथुरा शहर आदि क्षेत्रों में वैक्सीन लगाने का कार्य चालू हो चुका है इसलिए हमारे गोकुल के जो भी व्यक्ति रह गए हैं उनके भी वैक्सीन जल्द से जल्द गोकुल के स्वास्थ्य केंद्र पर लगवाई जाए जिस से जिससे कोरोना संकट के समय जो लोगों में भय व्याप्त है उससे थोड़ी राहत मिले और लोग अपनी सुरक्षा कर सकें।