
कमजोर बूथों पर पहुंचकर योजना बनाएं विस्तारकः धर्मपाल
मथुरा। भाजपा कार्य विस्तारक योजना को लेकर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें आगामी लोकसभा चुनाव सहित अनेक विषयों पर चर्चा की गई। संगठन को मजबूत बनाने को लेकर जोर दिया गया। सोमवार को जिला
भाजपा की क्षेत्रीय विस्तारक योजना बैठक में बोले प्रदेश महामंत्री कार्यालय पर हुई बृज क्षेत्र विस्तारक योजना बैठक का शुभारंभ करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गई विस्तारक योजना तभी सफल होगी जब सभी विस्तारक कार्यशाला में मिले अनुभव के आधार पर संगठन के लिए कार्य करेंगे। कमजोर बूथों पर योजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी
विस्तारक अपने अपने क्षेत्र में जाकर पार्टी के लिए सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तत्पर रहें।भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बृजक्षेत्र प्रभारी संतोष सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विस्तारक योजना में शामिल सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी को गति प्रदान की है। सरकार के कार्यों को पर्दे के पीछे से जन जन तक पहुंचाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भाजपा प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा भाजपा की बैठक में मौजूद प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, संतोष सिंह, घनश्याम लोधी व अन्य ने कहा कि कार्यकर्ता आगामी चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। सबको मिलकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करना है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि घर परिवार को छोड़कर देश व समाज के लिए कार्य करना गौरव की बात है। अपना पूरा समय देकर पार्टी के लिए सर्वस्व न्योछावर करने के लिए विस्तारक की भूमिका पर्दे के पीछे की है जो कुशलता पूर्वक निभाई जाती है। महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि विस्तारक पार्टी के दीपक के समान हैं। इस स्वर्णिम काल को स्थापित करने के लिए विस्तारक हमेशा याद किए जाएंगे। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि बृज क्षेत्र के 19 जिलों के करीब 70 लोकसभा एवं विधानसभा विस्तारकों को आगामी कार्ययोजना बताने के लिए बैठक की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे भी मौजूद रहे।