
कोविड प्लाज़्मा एव ब्लड डोनेशन के लिए जागरूक किया गया
मथुरा इंडियन रोटी बैंक मथुरा के कुछ युवाओ ने कल्याण ब्लड बैंक महोली रोड पर जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमेइंडियन रोटी बैंक मथुराके कुछ युवाओ ने कल्याण ब्लड बैंक महोली रोड पर जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमे इंडियनटी बैंक के वाइस जिला कोडिनेटर रविन्द्र बँसल ने कहा कि इस कोविड-19 में आम जनता को प्लाज़्मा डोनेशन की जानकारी दी गयी जिसमे बताया गया कि शरीर मे ब्लड का 50% हिस्सा प्लाज़्मा का होता है प्लाज़्मा देने पर आप फिर 15 दिन बाद प्लाज़्मा डोनेट कर सकते है जिसमे आपको कोई कमजोरी नही आती है।कृष्णा गुप्ता पश्चिम उत्तर प्रदेश महिला जोनल कोऑर्डिनेटर ने कहा कि कोविड प्लाज्मा थैरेपी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें इन्फेक्शन से रिकवर हुए व्यक्ति के शरीर से खून लिया जाता है। खून का पीला तरल हिस्सा निकाला जाता है। इसे इन्फेक्टेड मरीज के शरीर में चढ़ाया जाता है। थ्योरी कहती है कि जिस व्यक्ति ने इन्फेक्शन से मुकाबला किया है उसके शरीर में एंटीबॉडी बने होंगे। यह एंटीबॉडी खून के साथ जाकर इन्फेक्टेड व्यक्ति के इम्यून सिस्टम को मजबूती देंगे। इससे इन्फेक्टेड व्यक्ति के गंभीर लक्षण कमजोर होते हैं और मरीज की जान बच जाती है।शालू अग्रवाल मथुरा जिला कोऑर्डिनेटर ने बताया कि लोगो को जागरूक करने पर ब्लड डोनेशन व कोविड प्लाज़्मा के लिए दान करने आये व्यक्तियों को कल्याण ब्लड बैंक के अमित भारद्वाज के सहयोग से पटका पहनाकर व पानी की बोतल देकर उनका स्वागत किया गया, जिसमे कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय वर्मा, हरिओम वर्मा, नवीन अग्रवाल, पवन वर्मा, सचिन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, यश अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, सहजाद बेग, आशीष अग्रवाल, बचू सिंह व टीम का पूरा सहयोग रहा।