
वृंदावन में प्रथम ऑक्सीजन बैंक का हुआ शुभारंभ
मथुरा। ( श्याम शर्मा ) वृंदावन में परम श्रद्धेया दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा जीद्वारा एवम मानवता के अग्रदूत आचार्य श्री मृदुलकांत शास्त्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रथम ऑक्सिजन बैंक का उद्घाटन श्री राधा बाँके बिहारी हॉस्पिटल , राधा निवास , वृंदावन में वर्चुअल के मध्यम से किया गया । वही प्रेम महाविद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ देव प्रकाश जी बताया कि
आचार्य श्री मृदुल कांत शास्त्री जी द्वारा कोरोना मरीजों को अपनी स्व. अनुराग फार्मेसी से निशुल्क दवाएं , ऑक्सीजन , हजारों लोगों को भोजन की व्यवस्था एवं दो एम्बुलेंस एवं एक शव वाहन द्वारा लगातार सेवाएं प्रदान की जा रही है । एवम साथी उन्होंंनेे
अपने करोड़ो रुपयों के उक्त प्रोजेक्ट मे दो एम्बुलेंस एवं एक शव वाहन पर कार्य करने वाले ड्राइवरो एवं कर्मचारियों के लिए कुछ PPE किट के सहयोग हेतु प्रेम महाविद्यालय इण्टर कॉलेज के स्टाफ की तरफ से की गई छोटी सी सहयोग की पहल को स्वीकार कर प्रेम महाविद्यालय को अपने स्नेहिल आशीर्वाद से अनुग्रहीत किया है । एवम उन्होंने सभी से आग्रह किया है
कि वे मानवता की रक्षा हेतु कोरोना मरीजों एवं सामाजिक संस्थाओं को अपने क्षेत्र में अपनी सामर्थ्यनुसार सहयोग प्रदान करें ।