
अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम जी के जनमोत्स्व पर भगवा हिन्द वाहिनी द्वारा गोवंशों को चारा वितरण
बागपत: समस्त भगवा हिन्द वाहिनी के सहयोग से अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम के जनमोत्स्व पर बड़ौत नगर की नगर पालिका अधीन गोशाला,ग्राम- ज़ोनमाना व बड़ौत नगर में बेसहारा पशुओ को चारा वितरण किया गया। संस्थापक हिंदू सम्राट पंडित विशाल मिश्रा व निजीसलाहकार डॉ. विजय मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाया और सभी का उत्साहवर्धन किया!
इस अवसर पर उपस्थित रहे, जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह,दिपांशु गुप्ता,अर्पित पँवार,जिला उपाध्यक्ष अमित जैन,पंकज जैन,दिनेश कुमार,जिला महामंत्री नीरज जैन,जिला सह-प्रभारी संजय जैन,जिला सचिव बसंत शर्मा,जिला रैली प्रमुख राकेश कुमार,युवा जिला संगठन मंत्री प्रवीण वर्मा व मनीष जैन,आदि समस्त भगवा हिन्द वाहिनी कार्यकर्ताओं ने चारा वितरण कर धर्म लाभ उठाया।