ईद उल फितर की नमाज घरों में अदा कर कोरोना खातमे की दुआ, मुस्लिम धर्मगुरूओं ने सोशल डिस्टेंसिंग पालन की अपील

मथुरा। कोरोना महामारी के चलते मुस्लिम समाज के लोगों ने शुक्रवार को ईद की नमाज घरों में ही अदा की. वहीं बच्चे, बड़े और बुजुर्गों ने मोहल्ले में खड़े होकर एक दूसरे के गले मिले और ईद-उल-फितर की बधाईयां दी। इस बीच कुछ लोग ही सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मस्जिदों में नमाज अदा किया. लोगों ने नमाज अदा कर अल्लाह ताला से देश और दुनिया को कोरोना महामारी से निजात दिलाने की दुआ की। इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की गई।

मथुरा मनोहरपुरा में शुक्रवार ईद की नमाज के बाद देश के लिए अमन चैक की दुआ मांगी, कोरोना जैसी बीमारी को खत्म
करने को लेकर बच्चों और बुजुर्गों ने दुआ मांगी। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों का पालन करते हुए प्रदेश में ईद की नमाज हुई अदा की गई। लेकिन ईद के सबसे बड़े त्योहार में बहुत खुशी से मनाई जाती है लेकिन फिरभी कुछ लोगो मे और बच्चों में खुशी दिखी गईं। कोविड 19 लॉक डाउन का पालन कराये जाने के दृष्टिगत ईद के पर्व पर मस्जिदों व ईदगाहों पर ड्यूटीरत पुलिसबल मुस्तैद रहा। वहीं सभी मस्जिदों में ईद की नमाज पांच लोगों ने अदा की। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कोरोना महामारी को देखते हुए घरों में नमाज अदा की। सभी लोगो ने नमाज के बाद भी कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए एक दूसरे को दूर से ही ईद की मुबारकबाद दी। मस्जिद में नमाज़ अदा करने वालों में गाजी युनुस, हाजी कयूम कुरैशी, नईम कुरैशी सहित लोग उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर ईद उल फितर का त्योहार सादगी के साथ संपन्न हुआ शाही मस्जिद ईदगाह में नायब इमाम साहब साजिद उल्लाह कादरी ने नमाज अदा कराई। अधिकतर स्थानों पर घरों में भी नमाज अदा की गई और मस्जिदों में कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार ही नमाज अदा की गई नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन भाईचारा कायम होने और कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने की दुआएं की गई शाही मस्जिद ईदगाह के सदर डॉ जेड हसन और सचिव तनवीर अहमद एडवोकेट शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के सभी सदस्यों ने सभी का शुक्रिया अदा किया। इसी प्रकार से मथुरा के सदर बाजार स्थित नूरी मस्जिद के इमाम मुस्तजार अली कादरी ने बताया कि मस्जिद में ईद की नमाज कोरोना महामारी के चलते चंद लोगों के साथ आदा की गई। इस दौरान गाइडलाइन का पालन किया गया. हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोगों के साथ-साथ पूरी दुनिया के लोगों के लिए दुआ की गई है। उन्होंने कहा कि अल्लाह ताला इस महामारी से दुनिया के लोगों को बचाएं। उन्होंने बताया कि ईद के मौके पर लोगों की भीड़ मस्जिदों में एकत्रित न हो इसलिए मस्जिदों में ताले लगा दिए गए थे। इमाम मुस्तजार अली कादरी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते शासन-प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई थी कि वह भारी संख्या में भीड़ एकत्रित कर मस्जिदों में ईद की नमाज न अदा करें. इसका पालन करते हुए सभी मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा घरों में ही रहकर नमाज अदा की गई और अल्लाह ताला से इस महामारी से पूरी दुनिया को निजात दिलाने की दुआ मांगी गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]