
पेट्रोलियम पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार
मथुरा । उत्तर प्रदेश मथुरा जालंधर पेट्रोलियम पाइप लाइन में वॉल्व लगाकर तेल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जानकारी चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी किए गए तेल व चोरी में प्रयुक्त उपकरण, वाहन और कैश बरामद किया है।
मथुरा रिफाइनरी के पाइपलाइन डिवीजन के चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर शिरीष कुमार वर्मा ने 19 मई को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिफाइनरी के मथुरा जालंधर पाइप लाइन में वॉल्व लगाकर तेल चोरी किए जाने का मुकदमा थाना छाता में दर्ज कराया था
आरोपी रणवारी गांव के जंगल से होकर जा रही पाइप लाइन में वॉल्व लगाकर तेल चोरी कर रहे थे। जब रिफायनरी में सप्लाई डिपार्टमेंट के कंट्रोल रूम में प्रेशर कम होने पर बदमाशों के कारनामे की जानकारी हुई।
7 आरोपी गिरफ्तार, दे चुके हैं चार चोरियों को अंजाम
मामले के राजफश के बाद एसएसपी ने थाना छाता पुलिस व अन्य पुलिस टीमों को लगाया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तेल चोरी करने वाले गिरोह के 7 बदमाशों को ग्राम रनवारी के पास पाइप लाइन में वॉल्व लगाने से संबंधित उपकरणों सहित गिरफ्तार कर लिया। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि 10 मई, 13 मई व 17 मई को रात के समय पाइप लाइन में वॉल्व लगाकर तेल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
तेल चोरी करने का सामान व नगदी हुई बरामद
पुलिस ने आरोपियों को ग्राम रनवारी के क्षेत्र से निकल रही रिफाइनरी पाइप लाइन के पास से एक वॉल्व, वैल्डिंग मशीन व अन्य उपकरणों समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों द्वारा पहले चोरी किए गए डीजल को बेचने से मिले रुपए और बचा हुआ डीजल भी बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी दलवीर चौधरी, गुड्डा चौधरी, राकेश, राजेश पहले भी पैट्रोलियम पाइप लाइन में वॉल्व लगाकर चोरी करने के अपराध मे जेल जा चुके है। आरोपियों के साथी भूषण का ट्यूबवेल रनवारी से निकल रही पाइप लाइन के पास ही था। जगह का चयन कर इन सभी ने 10 मई की रात मे पाइप लाइन में ड्रिल कर पैट्रोलियम पदार्थ निकाल लिया। इसके बाद फिर 13 मई व 17 मई को पैट्रोलियम पदार्थ निकाल लिया था। इस काम में इनका साथ मोंटू व भूषण के लड़के आनंद ने भी दिया। आरोपियों ने कुल 11,400 लीटर पैट्रोलियम पदार्थ चुराया था। ट्रांस्पोर्टेशन के लिए दलवीर ने अपने दो टैंकरों तथा एक योद्धा पिकअप गाड़ी का प्रयोग किया। जिसमें यह लोग 2000 व 1000 लीटर की दो टंकी रखते थे।
आरोपियों से यह सामान हुआ बरामद
1000 लीटर डीजल (कीमत 85830 रुपए)2,11,000 रुपए कैशडिजायर कार संख्या (UP80DA0452),बाइक संख्या (UP81CN2307), योद्धा पिकअप गाड़ी संख्या ( UP85BT5241)वैल्डिंग मशीन, एक वॉल्व समेत अन्य उपकरण इत्यादि 7 आरोपी गिरफ्तार, दे चुके हैं चार चोरियों को अंजाम
मामले के राजफश के बाद एसएसपी ने थाना छाता पुलिस व अन्य पुलिस टीमों को लगाया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तेल चोरी करने वाले गिरोह के 7 बदमाशों को ग्राम रनवारी के पास पाइप लाइन में वॉल्व लगाने से संबंधित उपकरणों सहित गिरफ्तार कर लिया। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि 10 मई, 13 मई व 17 मई को रात के समय पाइप लाइन में वॉल्व लगाकर तेल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
आरोपियों से यह सामान हुआ बरामद
1000 लीटर डीजल (कीमत 85830 रुपए)2,11,000 रुपए कैशडिजायर कार संख्या (UP80DA0452),बाइक संख्या (UP81CN2307), योद्धा पिकअप गाड़ी संख्या ( UP85BT5241)वैल्डिंग मशीन, एक वॉल्व समेत अन्य उपकरण इत्यादि