

चौमुहां। शनिवार को विकासखंड चौमुंहा के गांव तरौली में उप जिलाधिकारी छाता हनुमान प्रसाद मौर्य ने निगरानी समिति के सदस्यों के साथ स्वामी बाबा परिसर में बैठक की । एसडीएम हनुमान प्रसाद ने बैठक में उपस्थित निगरानी समिति की सभी आशा कार्यकर्ता , ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान और लेखपालों को कोविड-19 की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सभी को अपने गांव और क्षेत्र के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करना है । साथ ही कोरोना की गाइडलाइंस का सभी पालन करना है । गांव के लोगों से उन्होंने घर पर ही रहने की अपील की और ऐसे लोगों पर विशेष निगरानी रखें जाने को कहा जो गांवों में टेस्टिंग के दौरान पॉजिटिव निकलते हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिसे होम आइसोलेट किया जाए वह अपने घर पर ही रहे घर से बाहर न निकले। उस एरिया को 20 मीटर तक कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया जाय । वहीं एसडीएम छाता ने आगे बताया कि गाँव के लोगों को वेक्सिनेशन के लिए प्रेरित किया जाय । और वैक्सीन को लेकर जो भ्रम है उसको ख़त्म किया जाय। इस मौक़े पर कानूनगो छाता, वीडीओ चौमुंहा, ग्राम विकास अधिकारी तरौली और ग्राम प्रधान मौजूद रहे।