
बरसाने में राधाजी के सामने नाक रगड़ कर मांगी प्रदीप मिश्रा माफी
मथुरा।शनिवार को दोपहर प्रदीप मिश्रा राधा रानी के दरबार पहुंचे और उन्होंने राधा रानी के भवन में लेट कर नाक रगड़कर माफी मांगी।वहीं श्री राम जन्म महोत्सव समिति के प्रवक्ता श्याम शर्मा ने बताया बरसाने में रमेश बाबा के नेतृत्व में एक पंचायत भी हुई जिसमें समस्त बृजवासियों के अलावा मथुरा के संतों, महंतों, कथावाचकों और भागवत आचार्याओं ने तीखे शब्दों में निंदा की और उसके पश्चात तीन दिन का समय प्रदीप मिश्रा को दिया था कि वह जाकर राधा रानी के दरबार में माफी मांगे। वहीं उन्होंने बताया शनिवार को दोपहर इस श्रृंखला की कड़ी में प्रदीप मिश्रा राधा रानी के दरबार पहुंचे और उन्होंने राधा रानी के भवन में लेट कर नाक रगड़कर माफी मांगी।