
इंडियन रोटी बैंक का सपना भूखा न सोए कोई अपना : शालू
मथुरा( प्रवीण मिश्रा)कोरोना संक्रमण संकट से निपटने के लिए हुए लॉक डाउन ने दिहाड़ी मजदूरों, रेहड़ी वालो गरीब तबके की रोजी रोटी छिन ली है। उनके सामने उत्पन्न भोजन की समस्या के समाधान के लिए इंडियन रोटी बैंक मथुरा सामने आयी हैं।इंडियन रोटी बैंक का सपना भूखा न सोए कोई अपना जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है, जिनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है। पहले दिन भोजन के 1500 पैकेट बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कैंट देवी व आसपास के क्षेत्रों में पूड़ी-सब्जी, मीठी बूंदी, पानी के पैकेट बनाकर वितरित कराए गए। वही संस्था के मथुरा जिला कोडिनेटर शालू अग्रवाल ने बताया कि संस्था
का उद्देश्य रोटी बैंक का सपना भूखा न सोए कोई अपना ऐसे लोगों के लिए खास तौर से है, जो भूखे लोग है।
चीफ जिला कोडिनेटर दीप्ति अग्रवाल ने बताया कि यह संस्था खास तौर से उस वर्ग के लिए है, जो रोज दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। रिक्शा-ठेला चालक, चाय-पान के छोटे दुकानदार, फेरी करने, फुटपाथ और रेहड़ी पर दुकान लगाने वाले हजारों परिवारों के समक्ष आमदनी का कोई जरिया न होने से घर में चूल्हा जल पाना मुश्किल हो गया है। ऐसे लोगों की मदद के लिए इंडियन रोटी बैंक मथुरा हर पल हर समय तैयार रहती है।
ऐसे कार्यक्रम इस तरह से चलते रहेंगे इंडियन रोटी बैंक मथुरा में सेवा करने के लिए श्रीमती शालू अग्रवाल- 8126942210, रविन्द्र बँसल- 9997631887 पर सम्पर्क कर सकते है। इस कार्यक्रम में श्याम अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, भावना शर्मा, अर्चना मित्तल, साक्षी गुप्ता, हरिशंकर खंडेलवाल, बिक्की बेग, शहजाद बेग, नरेश खंडेलवाल, गोपाल शर्मा, सूरज अग्रवाल, देव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, बचू सिंह, सरीफ बेग, जितेंद्र बँसल, अभिनव खंडेलवाल, मोहसिन खान, मीनू गोयल, ममता अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, रंजना अग्रवाल व टीम