
अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस का छापा
हाथरस । पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना मुरसान पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम गदाई में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है ।जिसमें रेक्टिफाइड स्प्रिट (ENA: Extra Neutral Alcohol), कैरीमल व कैमिकल कलर का प्रयोग करते हुए शराब बनाई जाती थी तथा नकली रैपर व QR कोड लगाकर पैकिंग कर उसको बेच देते थे । छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा मौके से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से कुल 230 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट , 2700 खाली क्वार्टर, 04 लीटर केरेमल व कैमिकल कलर, दो बंडल नकली क्यूआर कोड, 4003 ढक्कन,एक सैन्ट्रो कार नं0 UP 80 AL 4942, बोटल सील करने वाली पैकिंग मशीन, एक एल्कोमीटर आदि शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए है । इस पूरे प्रकरण के सम्बन्ध में आबकारी टीम द्वारा गहनता से जाँच की जा रही है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मुरसान पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
-पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु 25000/- रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा ।