
जन्मस्थान पर अर्पित की प्रज्ञान – प्रभास पोशाक
मथुरा । श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान द्वारा भाद्रपद कृष्ण सप्तमी पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित अन्नपूर्णेश्वर महादेव क्षेत्र से श्रीठाकुरजी की पोशाक एवं श्रृंगार अर्पण यात्रा निकाली गयी।शोभायात्रा के साथ उज्जैन से पधारे डमरू, मंजीरा बजाते कलाकार, झॉसी से पधारे लाई कलाकार एवं ढोल, ढपली के साथ राजस्थान से पधारे कलाकार इस शोभायात्रा में तन्मय होकर गायन-वादन एवं नृत्य कर रहे थे। ऐसी अद्भुद विलक्षण पोशाक अर्पण यात्रा के दर्शन कर बाहर से पधारे श्रद्धालु अभिभूत हो उठे।
सर्वप्रथम भगवान श्रीकेशवदेव महाराज को पोशाक अर्पित की गयी, तदुपरान्त भगवती अष्टभुजा माँ योगमायाजी, श्रीगर्भ गृहजी एवं श्रीराधाकृष्ण युगल सरकार को अर्पित की गयी। श्रीराधाकृष्ण युगल सरकार के सन्मुख पहुँची शोभायात्रा का दृष्य ही निराला था । शोभायात्रा के साथ चल रहे भक्तजन के साथ-साथ कलाकार वाद्ययंत्रों की ध्वनि पर उद्दाम संकीर्तन एवं नृत्य कर रहे थे। देंगे।जन्मभूमि के पूजाचार्यों ने शास्त्रीय विधि से पोषाक एवं आभूषण श्रीठाकुरजी के चरणों में अर्पित किये। ऐसी दिव्य पोशाक एवं आभूषणों को धारण कर ठाकुरजी कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन भक्तों को दर्शन देगें.