SBM NEWS की सभी नागरिकों से अपील

शहरी क्षेत्र की सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों से अपील की जाती है के अपने निकटतम कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर पर जाकर वैक्सीनेशन करायें ।

ऐसा देखा गया है कि जिन व्यक्तियों का दो डोज का टीकाकरण कर दिया गया है, उनमें इस बीमारी की आशंका या इससे ग्रस्त होने पर बीमारी की अवधि बहुत ही कम है।

जिन व्यक्तियों के  वैक्सीन की पहली खुराक लगे 84 दिन पूर्ण हो चुके हैं और जिन्हें *कोवैक्सीन* की पहली खुराक लगे 28 दिन पूर्ण हो चुके हैं वे सभी अस्पताल जाकर दूसरी खुराक लगवाए व औरों को लगवाने को कहें।

*20 व 21 may 2021* कै लिये 45+ कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर निम्न हैं-
1-जिला अस्पताल मथुरा (covaxine & covishield)
2-पुलिस लाईन अस्पताल सिविल लाइंस covaxine
3-यूपीएचसी लक्ष्मीनगर covaxine
4-यूपीएचसी महेंद्र नगर covishield
5-यूपीएचसी राधेश्याम कालौनी covishield
6-पी पी सी कृष्णा नगर, निकट जैन चोरसिया इन्टर कालेज covishield

*45 वर्ष से अधिक व्यक्ति पहली खुराक लगवाने के लिए covoshield के सेंटर्स पर ही पहुंचे*

कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के लिए कोविड-19 का टीका लगवाना, घर से निकलते समय मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही एकमात्र उपाय है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]